October 10, 2025

Hind foucs news

hindi new update

रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन के बाद मायावती ने बीएसपी समर्थकों को ‘मिशन 2027’ के लिए जुटने का दिया संदेश

1 min read

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में विशाल रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने के एक दिन बाद अब पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मिशन 2027 के लिए पूरे तन, मन और धन से जुटने का संदेश दिया है। बीएसपी सुप्रीमो ने विरोधियों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से सजग और सावधान रहने को भी कहा है। मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को लखनऊ में हुए भव्य महा आयोजन में बीएसपी समर्थकों की इतनी बड़ी संख्या को देखकर विरोधी पार्टियों और संगठनों आदि की नींद व उनके नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक है, इस क्रम में इनकी बेतुकी बातें तथा बयानबाजी को महत्व ना देकर इनके बारे में कुछ ना कहा जाए तो यही बेहतर होगा।

मायावती ने कहा, वैसे भी ’बहुजन समाज’ के लोग अपने वोटों के बलबूते पर शोषित से शासक वर्ग बनकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का सपना पूरा करने के लिए कितने तत्पर व संघर्षशील हैं इसकी स्पष्ट झलक कल उन लोगों ने यूपी सहित पूरे देश को दिखा दी है। अब उन्हें विरोधियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सजग व सावधान रहते हुये आगे अपने मिशन 2027 में पूरे तन, मन, धन से लग जाना है, यही संदेश है।

मायावती ने इस महा आयोजन में किसी न किसी रूप में योगदान एवं भागीदारी के लिए पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकरियों, कार्यकर्ताओं, अनुयाइयों, शुभचिन्तकों आदि का आभार जताया। बता दें कि काफी समय बाद मायावती ने रैली की थी जिसमें हर उम्र के लोगों खासकर युवा व महिलाएं रिकार्ड संख्या में पहुंचे। बीएसपी समर्थकों ने यूपी के अगले चुनाव में पांचवीं बार बीएसपी की सरकार बनाने के नारे लगाए। मायावती ने रैली में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की सरकार के शासनकाल में स्मारकों से आया पैसा दबाकर रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.