बिहार विधानसभा चुनाव : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
1 min read
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर आम सहमति लगभग बन गई है। जेडीयू ने एनडीए के सभी सहयोगी दलों से बातचीत के लिए बीजेपी को जिम्मेदारी सौंपी है। एनडीए सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास), जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाह की पार्टी आरएलएसपी के साथ टिकट बंटवारे को लेकर अब कोई विवाद नहीं है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर को एनडीए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकता है।
बीजेपी ने राज्य स्तर पर अपने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। हर विधानसभा सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों को रखा गया है। अब दिल्ली में 11 अक्टूबर को बीजेपी के बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है। उसके अगले दिन 12 अक्टूबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होने की संभावना है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर इसी बैठक में लगेगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि चिराग पासवान 45 सीटों की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर उनके साथ बातचीत फाइनल नहीं हो पा रही थी अब ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग 25-27 सीटों पर मान गए हैं। वहीं जीतन राम मांझी भी पहले 15 सीटों पर अड़े थे मगर अब उनके साथ भी सहमति बन गई है। बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
