मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी जनरल को सौंपा विवादित नक्शा, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को दिखाया बांग्लादेश का हिस्सा
नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर भारत विरोधी कदम उठाया है। पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा जो इस समय बांग्लादेश में हैं उनको मोहम्मद यूनुस ने एक किताब भेंट की है। इस किताब के कवर पर जो नक्शा बना हुआ है वो विवादित है। दरअसल उस नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश ने अपना हिस्सा बताया है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर उकसाने वाली हरकत की हो इससे पहले भी वो भारत विरोधी अपनी सोच को जाहिर कर चुके हैं।
मोहम्मद यूनुस अप्रैल में जब चीन दौरे पर गए थे तब भी उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में कहा था कि वो सभी समुद्री सीमा से दूर हैं और उनके लिए बांग्लादेश ही समुद्री द्वार है। उन्होंने यह भी कहा था कि चीन की अर्थव्यवस्था के विस्तार का यह अवसर बन सकता है। हालांकि भारत ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और बांग्लादेशी ट्रांजिट समझौते को रद्द कर दिया था। इस समझौते के तहत बांग्लादेशी वस्तुओं को भारत के रास्ते नेपाल, भूटान और म्यांमार तक भेजा जाता था। आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद जब से मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली है भारत के साथ बांग्लादेश के संबंधों में तल्खी आई है।
उधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान से भी भारत के रिश्ते ठीक नहीं हैं। इस बीच मोहम्मद यूनुस लगातार पाकिस्तान और चीन से संपर्क बढ़ा रहे हैं और भारत विरोधी बयानबाजी करते हुए दोनों देशों के से अपने संबंध मजबूत करना चाहते हैं। हालांकि भारत की ओर से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को यह हिदायत दी जा चुकी है कि बेवजह की बयानबाजी जिससे दोनों देशों के बीच संबंध खराब हों, उससे बचा जाए।
