Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग से पहले जन सुराज और प्रशांत किशोर को झटका, मुंगेर के प्रत्याशी संजय सिंह बीजेपी में शामिल

मुंगेर। बिहार में कल यानी गुरुवार को पहले दौर की वोटिंग होनी है। इससे ठीक पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर यानी पीके को झटका लगा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने मुंगेर से संजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। संजय सिंह ने वोटिंग से पहले ही बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। जन सुराज के प्रत्याशी रहे संजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय को अपने समर्थन का भी एलान कर दिया है। इससे मुंगेर में वोटिंग के दौरान हालात बदले नजर आ सकते हैं।

जन सुराज का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बारे में संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्होंने बिहार के विकास और स्थिर सरकार के लिए ये फैसला किया। प्रशांत किशोर को झटका देने वाले संजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए काफी काम किया है। उसी काम को आगे बढ़ाने के लिए वो बीजेपी में शामिल हुए हैं। मुंगेर में जन सुराज प्रत्याशी के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। यहां अन्य उम्मीदवारों के अलावा आरजेडी से अविनाश कुमार विद्यार्थी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन मैदान में हैं।

साल 2020 में बीजेपी के कुमार प्रणव ने बिहार की मुंगेर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। इससे पहले साल 2015 में मुंगेर विधानसभा सीट से आरजेडी के विजय कुमार जीते थे। जबकि, 2010 में मुंगेर विधानसभा सीट पर जेडीयू के अनंत कुमार सत्यार्थी विजयी रहे थे। साल 2005 में भी जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में मुंगेर की सीट जीती थी। मुंगेर सीट पर करीब 17 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। यहां सबसे ज्यादा 18 फीसदी यादव वोटर के अलावा 15 फीसदी भूमिहार वोटर भी हैं। मुंगेर विधानसभा सीट पर 12 पीसदी दलित, 10 फीसदी कोइरी-कुशवाहा और 9 फीसदी राजपूत वोटर भी हैं। जबकि 5 फीसदी ब्राह्मण वोटर भी मुंगेर में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *