Advertisement

सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए, केशव प्रसाद बोले, यह जोड़ी हिट भी है और फिट भी

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है, वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा उपनेता चुने गए। बिहार पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चौधरी और सिन्हा के नाम का ऐलान किया। केशव प्रसाद बोले, यह जोड़ी हिट भी है और फिट भी। उधर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का नाम पहले से ही लगभग तय है, ऐसे में अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर से डिप्टी सीएम का पदभार संभालेंगे।

बिहार बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं जो इतना बड़ा दायित्व मुझे दिया। लगातार पार्टी के द्वारा दायित्व दिया गया जिससे बिहार का विकास किया गया। वहीं विजय सिन्हा ने कहा, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष और सभी विधायकों का हृदय से आभार। अब से कुछ देर बात जेडीयू विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा होगी उसके बाद एनडीए विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। शाम तक नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

कल गुरुवार सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है। सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे फिलहाल इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने आई है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि शायद इस बार सरकार में तीन डिप्टी सीएम हों लेकिन फिलहाल इस बारे में कहीं से कोई पुष्टि नहीं है। बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाकर कल ही बिहार भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *