अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले दौर की वोटिंग जारी रहने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरे दौर के चुनाव के लिए प्रचार अभियान किया। अपने प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी लगातार घुसपैठियों की समस्या उठा रहे हैं। अररिया की चुनावी जनसभा में भी पीएम मोदी ने घुसपैठ की समस्या का हवाला दिया। उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना भी साधा।
अररिया की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिशों के सामने बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि एनडीए सरकार ईमानदारी से हर घुसपैठिए की पहचान करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि घुसपैठियों को देश से निकालने का काम जारी है। उन्होंने इसके साथ ही आरजेडी और कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस इन घुसपैठियों को बचाने के लिए हर तरह का झूठ फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए ये लोग राजनीतिक दौरा करते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लालकिले से भाषण करते हुए देशभर में डेमोग्राफिक मिशन शुरू करने का एलान किया था। पीएम मोदी ने देश के तमाम हिस्सों, खासकर सीमा से लगे इलाकों में डेमोग्राफिक बदलाव पर चिंता जताई थी। बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी घुसपैठियों का मुद्दा जोरशोर से उठा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जब चुनाव आयोग ने एसआईआर कराया, तो उस दौरान भी तमाम घुसपैठियों के वोट कटने की खबर आई थी। हालांकि, इस बारे में चुनाव आयोग ने कोई बयान नहीं दिया। बिहार में 64 लाख के करीब वोटरों का नाम एसआईआर में कट चुका है। इनमें मृत, दूसरी जगह स्थायी तौर पर चले गए और एक से ज्यादा जगह पर नाम वाले वोटर शामिल हैं।

















Leave a Reply