नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आज बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। कटरीना ने बेटे को जन्म दिया है। विक्की कौशल पिता बनने से बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। विक्की और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, खुशियों की सौगात आ गई। अत्यंत खुशी और उत्साह के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। इसमें आज यानी 7 नवंबर 2025 की तारीख है। विक्की और कटरीना के माता पिता बनने की खबर से उनके फैंस भी खासे उत्साहित हैं। वहीं बॉलीवुड से भी उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बेहद अनोखे अंदाज में कटरीना कैफ को मां बनने की बधाई दी है। करीना ने सोशल मीडिया पर लिखा, बॉय मम्मा क्लब में कैट आपका स्वागत है। मैं आपके और विक्की के लिए बहुत खुश हूं। वहीं प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर, पत्रलेखा, परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत सिंह, नीति मोहन, मनीष पॉल, डिजायनर मनीष मल्होत्रा समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने भी विक्की और कटरीना को बधाई दी है। इसके अलावा इनके फैंस भी अपने अपने अंदाज में अपने चहेते अभिनेता और अभिनेत्री को पैरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें कि 23 सितंबर को विक्की और कटरीना ने सार्वजनिक तौर पर यह खुशखबरी शेयर की थी कि वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए विक्की ने फोटो भी शेयर की थी। 2019 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फंक्शन के बाद विक्की और कटरीना एक दूसरे से संपर्क में आए थे। कुछ समय तक डेटिंग के बाद कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। उनकी शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे। अब शादी के लगभग चार साल बाद उनके घर में एक नन्हा मेहमान भी आ गया है।

















Leave a Reply