कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री एके वालिया का कोरोना से निधन
नई दिल्ली। देशभर में महामारी कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का निधन हो गया है। एके वालिया दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि एके वालिया दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।
एके वालिया के अलावा आज कोरोना संक्रमण के कारण माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया। सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड के कारण खो दिया, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया।’
वहीं बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई है। जबकि 249 कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद कोविड महामारी से मरने वालों की तादाद 12,887 हो गई है।
