Advertisement

सलमान खान को फिर दी गई धमकी, मांगी इतने करोड़ की रंगदारी

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान के तौर पर मशहूर एक्टर सलमान खान को धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सलमान खान को फिर धमकी दी गई है और इस बार धमकी देने वाले ने रंगदारी भी मांगी है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग को मैसेज कर सलमान खान को ताजा धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने सलमान खान से 2 करोड़ देने के लिए भी कहा है। सलमान खान को मिली ताजा धमकी की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकियां देने का सिलसिला बढ़ा है।

कुछ महीने पहले ही मुंबई स्थित सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी की गई थी। उस घटना में मुंबई पुलिस की जांच से पता चला कि इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एलान कर रखा है कि वो सलमान खान की हत्या करके मानेगा। इस धमकी के कारण सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ाई गई। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर सलमान खान अब बुलेट प्रूफ कार से ही आते-जाते हैं। मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के मामले में यूपी के नोएडा से एक शख्स को पहले गिरफ्तार भी किया था।

सलमान खान पर बिश्नोई समाज ने आरोप लगाया था कि उन्होंने राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया। इस मामले में सलमान खान पर मुकदमा भी चल चुका है। बिश्नोई समाज पशु-पक्षियों और पेड़ों की रक्षा के लिए पहचाने जाते हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ये कहना है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगते हैं, तो उनको बख्श दिया जाएगा। वरना सलमान खान की जान हर हाल में लेने का एलान इस खतरनाक गैंग ने लिया है।