अब समोसा विवाद पर घिरे हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बीजेपी ने साधा निशाना, जानिए क्या है मामला
1 min read
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार आए दिन किसी न किसी वजह से विवादों में रहती है। हाल ही में टॉयलेट टैक्स लगाने के कारण लोगों के निशाने पर आई सरकार अब नए मामले में घिर गई है। यह नया विवाद समोसे को लेकर शुरू हुआ है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाश्ते के लिए समोसे मंगाए गए थे, मगर वो समोसे सीएम के स्टाफ ने खा लिए। इसके बाद इसे सरकार विरोधी कृत्य बताते हुए मामले की सीआईडी जांच कराई गई। वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए उनको सीख दी है।
दरअसल, यह मामला पिछले महीने 21 अक्टूबर का है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीआईडी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पहुंचे थे। एक कार्यक्रम में सीएम के नाश्ते के लिए रेडिसन ब्लू होटल से समोसे मंगाए गए थे। ये समोसे सीएम की बजाए उनके स्टाफ को खाने को दे दिए गए। इसके बाद इसकी सीआईडी ने जांच की। जांच के बाद सीआईडी ने पाया कि कन्फ्यूजन के चलते ऐसी गड़बड़ी हो गई। समोसे सीएम के मेन्यू में शामिल नहीं थे इसलिए महिला निरीक्षक, जिन्हें होटल से लाई गई खाद्य सामग्री सौंपी गई थी उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी को बिना बताए समोसे के डिब्बों को मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट विभाग को भेज दिया, जो जलपान से संबंधित काम देखता है और ये समोसे सीएम के स्टाफ को दे दिए गए।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता चेतन ब्रैगटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत सारी समस्याओं से जूझ रही है और राज्य सरकार को इस समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए। इसके बजाय, उनका ध्यान केवल छोटी-छोटी बातों पर ही केंद्रित रहता है। हाल ही में, ‘समोसा’ से जुड़ी एक घटना सामने आई, जिसकी सीआईडी जांच हुई थी। अगर सरकार इतने छोटे मुद्दे को लेकर इतनी गंभीर है, तो इससे पता चलता है कि उनकी प्राथमिकताएं वास्तव में क्या हैं।
