June 4, 2025

Hind foucs news

hindi new update

ज्योति मल्होत्रा के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर गिरफ्तार

1 min read

रूपनगर (पंजाब)। ज्योति मल्होत्रा के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर की गिरफ्तारी हुई है। पंजाब पुलिस ने रूपनगर के महलां गांव से यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है।

पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान के जासूस शाकिल उर्फ जट रंधावा से जसबीस सिंह के रिश्ते हैं। ये वही शाकिर है, जिसका फोन नंबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल में जट रंधावा के नाम से दर्ज मिला था। पंजाब पुलिस के मुताबिक जसबीर सिंह के करीब रिश्ते ज्योति मल्होत्रा से भी हैं। साथ ही पाकिस्तान उच्चायोग में रहे अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी जसबीर सिंह के रिश्ते होने का पता चला है।

पंजाब पुलिस की जांच में पता चला है कि दानिश ने पाकिस्तान नेशनल डे पर उच्चायोग में हुए कार्यक्रम में जसबीर सिंह को भी न्योता दिया था। पाकिस्तान की सेना के अफसरों और अन्य व्लॉगर से जसबीर सिंह की मुलाकात कराई गई थी। जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था। उसके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में कई और पाकिस्तानियों के फोन नंबर मिले हैं।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की फॉरेंसिक जांच पंजाब पुलिस करा रही है। बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह ने पाकिस्तान के खुफिया अफसरों से बातचीत का सारा डेटा डिलीट करने की कोशिश की।

ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था। ज्योति के अलावा 13 अन्य आरोपियों को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। यूपी के रामपुर से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोपी पकड़ा गया।

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले से 6 दिन पहले तक वहां तैनात रहे सीआरपीएफ के बर्खास्त एएसआई को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। खास बात ये है कि ज्यादातर के करीबी रिश्ते पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी रहे और अब डिपोर्ट किए जा चुके दानिश से रहने की जानकारी सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *