थाना भावनपुर व स्वाट टीम ग्रामीण की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के दौरान गौ-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस, गौकशी के उपकरण व पशु को बेहोश करने हेतु 1 इन्जेक्शन मय सिरेंज बरामद
1 min read
थाना भावनपुर व स्वाट टीम ग्रामीण की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के दौरान गौ-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस, गौकशी के उपकरण व पशु को बेहोश करने हेतु 1 इन्जेक्शन मय सिरेंज बरामद
मेरठ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14.06.2025 को ग्राम पचगांव पटटी सांवल मे रमेश पुत्र श्रीराम के स्थित खेतों मे मृत गायों के अवशेष बरामद हुए थे। जिसके सम्बन्ध मे वादी मोहनपाल पुत्र गोपीचन्द्र निवासी ग्राम पचगाँव पट्टी अमर सिंह थाना भावनपुर मेरठ द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 195/25 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मुकदमें में गौकशी करने वाले अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देशो के क्रम मे व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना भावनपुर पुलिस टीम द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा थाना भावनपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग व गस्त की जा रही थी। इस दौरान जरिये मुखबिर खास से सूचना मिलने पर पुलिट टीम किनानगर बाईपास से ग्राम लडपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर ईख के खेत के पास पहुँची तो कछ संदिग्ध बदमाश दिखाये दिये । जिनको पुलिस द्वारा चैकिंग के उद्देश्य से रुकने के लिये कहा गया लेकिन वे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे तथा अभियुक्तगणों द्वारा अपने आपको चारों ओर से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली लगने से एक अभियुक्त यामीन उर्फ टूचा पुत्र वहीद निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जनपद मेरठ घायल हो गया। उसके बांये पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसके अन्य 3-4 साथी अधेरा होने का फायदा उठाकर मौके से भाग गये ।
पूछताछ का विवरणः गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त यामीन ने बताया कि साहब हम इजेक्शनं लगाकर आवारा घूमते हुए गौवंश को बेहोश कर देते है तथा उनको मौके पर काटकर उनके मांस को बेचकर रुपयों को आपस में बांट लेते है तथा गौवंश के अवशेष तथा खाल को किसी के भी द्वारा न खरीदे जाने पर वही मौके पर ही छोड देते है। हमारे द्वारा पहले भी चलते फिरते गौवंश को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करके काटा गया तथा जिससे हम लोगों को मोटा मुनाफा होता है। उसने बताया कि आज भी हम गौकशी के लिये गौवंश की तलाश कर रहे थे आपके द्वारा मुझे पकड लिया गया। पकडे गये बदमाश द्वारा दौराने गिरफ्तारी दिनांक 14.6.2025 को ग्राम पचगाँव पट्टी सावंल थाना भावनपुर क्षेत्र मे हुई गौकशी की घटना को स्वीकार किया गया है। मौके पर घायल अभियुक्त यामीन उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भावनपुर अस्पताल भिजवाया गया। अभियुक्त को समय से न्यायाल्य के समक्ष पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः यामीन उर्फ टूचा पुत्र वहीद निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः1.1 अदद तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2.पशु काटने के औजार (1 एक अदद दाव, 3 अदद छुरे व एक लकड़ी का गुटका व एक रस्सी)
3.पशु को बेहोश करने के इंजेक्शन व सिरेंज (1 इन्जेक्शन काँच शीशी व एक सिरेंज मय 1 निडिल (सुई)
अभियुक्त अपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0स0 55/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
2.मु0अ0स0 77/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 व 3/25 आयुध अधि0 व 272/273 भादवि थाना किठौर मेरठ
3.मु0अ0स0 301/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना किठौर जनपद मेरठ
4.मु0अ0स0 306/2018 धारा 457/380/411 भादवि थाना गंगानगर जनपद मेरठ
5.मु0अ0स0 58/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना भावनपुर मेरठ
6.मु0अ0स0 290/2024 धारा 112/305/317(2) बीएनएस थाना भावनपुर मेरठ
7.मु0अ0स0 492/2009 धारा 3/8 गौ0नि0अधि0 व 3/11 पशु क्ररुता अधि0 थाना भावनपुर मेरठ
8.मु0अ0स0 74/16 धारा 3/5/8 गौ0 नि0 अधि0 व 102/41 सीआरपीसी व 11 पशु क्ररुता अधि0 व 411/414 भादवि व 207 एमवीएक्ट थाना किठौर मेरठ
9.मु0अ0स0 195/23 धारा 380 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
10. मु0अ0स0 196/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना भावनपुर मेरठ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः1प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह थाना भावनपुर मेरठ 2. उ0नि0 जोगेन्द्र सिंह थाना भावनपुर मेरठ3.उ0नि0 देवेश कुमार थाना भावनपुर मेरठ 4. उ0नि0 ऋषिदेव सिंह थाना भावनपुर मेरठ 5. उ0नि0 शेर सिंह थाना भावनपुर मेरठ 6. हे0का0 1830 योगेन्द्र सिंह थाना भावनपुर मेरठ 7.हे0का0 280 राजकुमार थाना भावनपुर मेरठ 8.का0 925 ऱाघवेन्द्र कुमार थाना भावनपुर मेरठ
स्वाट टीम ग्रामीणः 1.उ0नि0 रविन्द्र सिंह स्वाट टीम ग्रामीण जनपद मेरठ 2.हे0का0 1491 अरुण चौहान स्वाट टीम ग्रामीण जनपद मेरठ 3.हे0का0 474 अजीत कुमार स्वाट टीम ग्रामीण जनपद मेरठ 4.हे0का0 108 कामील स्वाट टीम ग्रामीण जनपद मेरठ 5.का0 506 सुनील कुमार स्वाट टीम ग्रामीण