यूपी की महिला ने तेलंगाना में रेल की पटरी पर दौड़ाई कार!, तमाम ट्रेनों को करना पड़ा डायवर्ट
1 min read
हैदराबाद। यूपी की एक महिला ने तेलंगाना में रेल की पटरी पर कार दौड़ा दी! घटना तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में हुई। रेलवे ट्रैक पर महिला के कार दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है। रेल की पटरी पर महिला के कार दौड़ाने से रेलवे को परेशानी हुई। इस घटना के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। महिला के पास से पैन और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। इन दस्तावेजों से उसकी पहचान यूपी निवासी के तौर पर हुई है। रेलवे पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रेलवे पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला ने रेल की पटरी पर कार क्यों दौड़ाई?
रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने की ये घटना तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के शंकरपल्ली के पास हुई। जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनमें एक महिला किया सोनेट कार को रेल की पटरी पर दौड़ाती दिख रही है। घटना के अन्य वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें स्थानीय निवासी और पुलिसकर्मी महिला को कार से निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
एक वीडियो में महिला के हाथ बंधे दिखते हैं और वो हिंदी में जोर-जोर से चिल्लाकर हाथ के बंधन खोलने के लिए कहती सुनाई पड़ती है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर जब महिला कार दौड़ा रही थी, तब स्थानीय लोग और पुलिस पीछे दौड़े व कार को रोकने में सफल रहे। रेलवे पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने मीडिया को बताया कि जब महिला को कार से निकाला गया, तो वो आक्रामक थी। एसपी के मुताबिक महिला मानसिक तौर पर परेशान भी लग रही थी।
रेलवे पुलिस की जांच में ये पता चला कि महिला एक मल्टीनेशनल कंपनी की कर्मचारी है और यूपी की मूल निवासी है। महिला की ओर से रेल की पटरी पर कार दौड़ाने की घटना के बाद करीब 15 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। पुलिस अभी ये जानने की कोशिश में है कि क्या ये महिला खुदकुशी करना चाहती थी? इससे पहले कई बार रेलवे ट्रैक पर भारी चीजें रखे जाने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी ने रेल की पटरी पर कार दौड़ा दी।
