राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी सोनम के भाई गोविंद पर लगा ये आरोप
इंदौर। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद पर डबल क्रॉस करने का आरोप लगाया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन बीते दिनों शिलांग गए थे। वहां उनको पता चला कि गोविंद अपनी बहन सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के लिए वकील तलाश रहे हैं। इसके बाद विपिन ने कहा है कि गोविंद ने हमारे परिवार से जितनी भी बातें कहीं, वे सभी झूठी साबित हुई हैं। राजा रघुवंशी के भाई ने आरोप लगाया कि सोनम के भाई गोविंद उनके परिवार को धोखा दे रहा है। राजा रघुवंशी के भाई के इस आरोप पर अब तक सोनम रघुवंशी के भाई की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दरअसल, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के भाई गोविंद ने कई बार कहा था कि वो अपने जीजा को न्याय दिलाकर रहेगा। वहीं, राजा रघुवंशी के भाई विपिन और सचिन ये पहले भी कह चुके हैं कि उनको गोविंद पर शक है कि वो झूठ बोल रहा है। अब गोविंद के शिलांग जाने और सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के लिए वकील की तलाश की जानकारी सामने आने पर राजा रघुवंशी के भाई का पारा चढ़ा है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद गोविंद ने खुद मीडिया के सामने आकर अपनी बहन सोनम को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। गोविंद ने इस मामले में खुद को बेगुनाह और अंजान भी बताया था। अब राजा रघुवंशी के भाई की ओर से आरोप लगाने पर दोनों परिवारों के बीच टकराव होने के भी आसार बन सकते हैं।
इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से हुई थी। मेघालय पुलिस ने आरोप लगाया है कि सोनम रघुवंशी और उसके परिवार की फैक्टरी में काम करने वाले राज कुशवाहा में प्रेम संबंध थे। मेघालय पुलिस का आरोप है कि राज और सोनम ने मिलकर तीन लोगों से राजा रघुवंशी की हत्या करा दी। इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया। घटना के बाद सोनम रघुवंशी लापता हो गई थी। बाद में वो यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी। मेघालय पुलिस ने ये दावा भी किया है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर लौटी थी और एक फ्लैट में छिपकर रही थी। पुलिस का दावा है कि फ्लैट दिलाने वाले ब्रोकर को सोनम ने एक बैग सौंपा था। जिसमें पांच लाख रुपए, एक पिस्टल और राजा रघुवंशी के जेवर थे।
