जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर : यूपी के गाजीपुर में युवक ने पिता, मां और बहन को काट डाला
1 min read
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में रविवार की सुबह 35 साल के युवक ने अपने पिता, मां और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। ट्रिपल मर्डर की ये वारदात गाजीपुर शहर कोतवाली इलाके के डिलिया गांव में हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी अभय यादव ने पिता शिवराम यादव, मां जमुनी देवी और बहन कुसुम की दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की। अभय यादव के फरार होने के बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस को अभय के पड़ोसियों ने बताया कि उसके पिता, मां और बहन की चीख सुनकर वे बाहर निकले। उस वक्त तक अभय यादव ने तीनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पड़ोसियों को देखते ही आरोपी युवक मौके से भाग निकला। मृतकों की उम्र 70, 65 और 35 साल थी। ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही गाजीपुर पुलिस तत्काल हरकत में आई। खुद एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी जीएन प्रसाद और सीओ शेखर बड़ी तादाद में पुलिस के साथ पहुंचे। मौके से आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई है।
पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि मृतक शिवराम यादव ने अपनी 3 बीघा जमीन में से बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन कर दी थी। इसी से बेटा अभय उनसे नाराज था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि जमीन के विवाद के कारण शिवराम यादव के घर में लगातार झगड़ा हो रहा था। पुलिस को पता चला कि 15 साल पहले कुसुम की शादी हुई थी, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया था और वो मायके में ही रहती थी। 8 साल पहले उसकी दूसरी शादी हुई थी। फिर भी वो मायके में ही रहती थी। अभय को ये पसंद नहीं था। फिर जब पिता ने उसकी बहन के नाम जमीन की, तो अभय का पारा कंट्रोल से बाहर हो गया। फिर उसने कुल्हाड़ी उठा ली और तीनों की हत्या कर दी।
