October 1, 2025

Hind foucs news

hindi new update

बरेली में एनकाउंटर के बाद इदरीस और इकबाल नाम के दो बदमाश गिरफ्तार, आई लव मोहम्मद के नाम पर भड़की हिंसा के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग

बरेली। यूपी के बरेली में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इदरीस और इकबाल नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बरेली के सीबी गंज इलाके में पुलिस ने इदरीस और इकबाल का एनकाउंटर किया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल बरामद हुई हैं। इदरीस और इकबाल के पैर में गोली लगी है। आरोप है कि बरेली में बीते दिनों आई लव मोहम्मद के नाम पर हिंसा के दौरान इदरीस और इकबाल ने पुलिस पर फायर किया था। इसके अलावा दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बरेली के एसपी के गनर से एंटी रायट गन भी छीन लिया। ये गन भी इदरीस और इकबाल से पुलिस ने बरामद की है।

बरेली पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर 2025 को असामाजिक तत्वों ने कोतवाली थाने के तहत इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास हिंसा की योजना बनाई थी। उन्होंने उस दिन पुलिस पर पथराव किया था। साथ ही एसिड की बोतलें भी फेंकी थीं। बुधवार सुबह 7.30 बजे सीबी गंज थाने की पुलिस टीम को बांदिया नहर हाइवे पर बाइक पर जा रहे संदिग्ध इदरीस और इकबाल दिखे। पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की, तो दोनों ने फायरिंग की। इस पर पुलिस ने भी पलटवार किया। गिरफ्तारी के बाद इदरीस और इकबाल ने पूछताछ में बताया कि बरेली में 26 सितंबर को पुलिस पर हमला किया था।

बरेली पुलिस के अनुसार इदरीस उर्फ बोरा उर्फ गोरा 50 साल का है। वो शाहजहांपुर का मूल निवासी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के 20 मामले शाहजहांपुर, हरदोई और फतेहगढ़ में दर्ज हैं। वहीं, इदरीस के साथ गिरफ्तार हुआ इकबाल 48 साल का है। उस पर शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर में 17 मुकदमे दर्ज हैं। इकबाल के बारे में पुलिस का कहना है कि वो चोरी, नकबजनी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट का आरोपी है। इस तरह देखा जाए, तो इदरीस और इकबाल बड़े अपराधी हैं। बरेली में पुलिस को निशाना बनाने के साथ ही उनके किए अपराधों की फेहरिस्त और बढ़ी है। बता दें कि बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक मौलाना तौकीर रजा समेत दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.