बिग बॉस 19 : अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर
नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का ये हफ्ता कलेशों से भरा रहा है जैसा कि आप जानते हैं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नीलम, जीशान, प्रणीत, अशनूर, बशीर और मृदुल नॉमिनेटेड हैं। इस हफ्ते फरहाना के बाद उनकी दोस्त नेहल घर की नै कैप्टन बन गई हैं। घर में मालती चहर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन कर आईं और उनके आने के बाद घर का मौसम बिगड़ गया है। सभी घरवाले मालती के खिलाफ भी दिखे तो अब घर में इस हफ्ते हुई एलिमिनेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते घर में एलिमिनेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एलिमिनेट होने वाले सदस्य कोई और नहीं बल्कि जीशान कादरी हैं। जी हां, इस हफ्ते गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के राइटर जीशान कादरी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। जीशान के जाने से अमाल एंड ग्रुप को एक बड़ा झटका भी लगा है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं मालती ने अमाल के ग्रुप को ज्वाइन किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जीशान के जाने के बाद इस ग्रुप के एक्वेशन किस तरह बदलते हैं।
इस हफ्ते के वीकेंड के वार की बात करें तो बीते शनिवार हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई और उनका गेम एक्सपोज़ कर के रख दिया। सलमान खान ने तान्या को झूठा कहा और कहा कि तान्या हमेशा सिम्पेथी लेने का काम करती हैं। सलमान खान की बैशिंग के बाद तान्या मित्तल का चेहरा उतर गया।
सलमान खान ने न सिर्फ तान्या का गेम एक्सपोज किया बल्कि नीलम गिरी को भी रियलिटी चेक दिया कि वो इस घर की सबसे कमजोर सदस्य हैं जिनका अपना कोई ओपिनियन नहीं है। आज के एपिसोड की बात करें तो आज बिग बॉस के घर में कॉमेडियन रवि गुप्ता और जैमी लिवर नजर आएंगी।
